ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 : बीएसएफ और राजस्थान पुलिस ने मारी बाजी

 

दुर्ग। प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन 23 और 24 सितंबर 2024 को हुआ, जिसमें वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग और योगा के विभिन्न इवेंट्स संपन्न हुए।

रिथमिक योग पुरुष वर्ग में बीएसएफ के बी.पी. रामबाबू मीना ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आंध्रप्रदेश पुलिस के एम.पी. नायडू ने रजत और राजस्थान पुलिस के खियाराम मुकेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस की गायत्री देवी ने स्वर्ण, बीएसएफ की गुड़िया देवी ने रजत, और पंजाब पुलिस की जशनदीप कौर ने कांस्य पदक जीता।

वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग 55 किलोग्राम में स्वर्ण पदक सीआरपीएफ के विक्रम कुमार को मिला, रजत पदक उत्तर प्रदेश पुलिस के रोहित कुमार यादव ने जीता, और कांस्य पदक तमिलनाडु पुलिस के बी.एस. वेंकटेश ने अपने नाम किया। महिला वर्ग 45 किलोग्राम में बीएसएफ की सुषमा पटेल ने स्वर्ण, ओडिशा पुलिस की मिनाती कुमारी दास ने रजत, और सीआरपीएफ की ए. संध्या रानी देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

24 सितंबर 2024 को पुरुष वर्ग के विभिन्न वेटलिफ्टिंग इवेंट्स में राजस्थान पुलिस के टीकेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस के राकेश कुमार और महाराष्ट्र पुलिस के आर.बी. यादव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

इस आयोजन में मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, उप महानिरीक्षक श्री डी. श्रवण, और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *