कैट सी.जी. चैप्टर प्रे.वि. क्र./09/09/2024-25 दिनांक 25.09.2024
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर कैट सी.जी. चैप्टर ने अपनी 3 वर्ष के उपलब्धि की पत्रिका का विमोचन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के द्वारा किया गया। कैट के पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में कैट के जिला ईकाईयों, व्यापारी, व्यापारिक संगठनो, कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर कैट सी.जी. चैप्टर ने अपनी 3 वर्ष के उपलब्धि की पत्रिका का विमोचन किया गया। उन्होनें आगे कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एक राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है जो विगत 33 वर्षो से पूरे भारत वर्ष में निरंतर कार्यरत है। इस संस्था में लगभग पूरे भारत वर्ष से पैतालीस हजार एसोसिएशन जुड़े हुए है, जिनके माध्यम से 8 करोड़ व्यापारी जुडे हुए है।
कैट के पत्रिका विमोचन करते हुए श्री पारवानी जी कहा कि आज यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि कैट के पत्रिका का विमोचन मेरे द्वारा किया जा रहा है। पत्रिका में कैट सी.जी. चैप्टर के विगत 3 वर्षो में व्यापारिक हितो में किये गये कार्यो का समावेश किया गया है। जो कि कैट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रिका में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी ने कैट को शुभकामनांए संदेश प्रेषित किये है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी.सी. भरतिया जी एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी ने कैट को शुभकामनांए संदेश प्रेषित किये है। कैट प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों से अपील करती है, कि कैट सी.जी. चैप्टर की पत्रिका का अवलोकन कर कैट द्वारा व्यापारी हितों में किये कार्यो से अवगत होवें।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रदेश के 12 लाख से अधिक व्यापारी एवं उद्योेग का प्रतिनिधित्व करती है। कैट सी.जी. चैप्टर ने छत्तीसगढ राज्य के व्यापारियों हितों में कार्य करती आ रही है। कैट व्यापारिक हितों की जानकारी प्रदेश के सभी व्यापारियों को देकर उन्हे जागरूक करती आ रही है। कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश के व्यापारियो संगठन उद्योेग संगठनो के साथ मिलकर राज्य शासन के बीच एक सेतु कार्य करती है, जिसमें व्यापारियों एवं राज्य शासन के बीच सांमज्य बनी रही रहे। कैट सी.जी. चैप्टर ने पूरे प्रदेश में अपना एक विशिष्ट पहचान बना लिया है।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे बताया कि कैट देश के व्यापारियों से संबधि्ांत मुद्दो पर हमेशा आगे रहता है और व्यापार के विभिन्न मुद्दो पर कई राष्ट्रीय आंदोलनों का नेतृत्व किया है। कैट देश में व्यापारियों का एकमात्र संगठन है जिसे कई विदेशी देशों और विभिन्न कंपनियों और संगठनों द्वारा कई सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मो पर व्याख्यान देने के लिए आंमत्रित किया गया हैं कैट के व्यापारी नेता केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों का प्रतिनिधित्व कर रहे है। राज्य के मुख्यमंत्री और सभी राजनितिक दलों के प्रमुख नेता समय-समय पर कैट के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए है।
पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के संयोजक कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री वासु माखीजा जी एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी जी है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पत्रिका के प्रधान संपादक श्री सतीश श्रीवास्तव जी है।
कैट के पत्रिका विमोचन में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, जिला ईकाई, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, अजय तनवानी, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा, सुनील धुप्पड, जय नानवानी, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, संजय जयसिंह, राकेश कुमार अग्रवाल, विजय जैन, नागेन्द्र कुमार तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, महेन्द्र बागरोडिया, उत्तम गोलछा, राम मंधान, भरत बजाज, शंकर बजाज, विक्रांत राठौर, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविन्द्रर सिंह, हितेश ओसवाल, कपिल दोशी, हरसुख पटेल, मोनू सलूजा, सुरेश वासवानी, दीपेश लालका, मनीष सोनी, रौनक पटेल, रतनदीप सिंह, नरेश माखीजा, प्रकाश जोशी, राकेश लालवानी, राजेश बिहानी, अमीत गुप्ता, मोनेश साहू, आनन्द कुमार सराफ, शैलेन्द्र शुक्ला, भास्कर साहू, हनीश चौहान, मुकेश झा, लोकेश सोडा, बी.एस. परिहार, मितेश पटेल, तजिन्द्रर सिंह सैनी, शोभित खण्डेलवाल, गोल्डी जैन, अजय प्रथवानी, दुर्ग इकाई से मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, भिलाई से ज्ञानचंद जैन, कांकेर से हाजी वली मोहम्मद एवं रायपुर व्यापारी संगठन से परमानन्द जैन सायकल एसोसियेशन, रविन्द्रर सिंह चॉवला, जीवन बीमा मार्ग पंडरी, गोविन्द चिमनानी, रायपुर थोक स्टेशनरी एसोसियेशन, ए.के. त्रिपाठी, प्लायवुड एसोसियेशन, रमन पिल्ले, रेस्टोरेन्ट एसोसियेशन, जय नानवानी, रवि भवन व्यापारी संगठन, दर्शन निहाल, शारदा चौक व्यापारी एसोसियेशन, दिनेश साहू , गोल बाजार व्यापारी एसोसियेशन, आर. एन. बजाज, अमरदीप टॉकीज रोड व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण आदि।