रायपुर के जयस्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजधानी में हो रहे हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे घटनाओं को बताया गया

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि “भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी होंगी, हमारी आवाज उतनी ही बुलंद होगी। भाजपा के इस कुशासन को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है!“ इस आक्रामक उद्घोषणा के साथ रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज जयस्तंभ चौक पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। विकास उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में यह नुक्कड़ नाटक प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के नेतृत्व में चल रही 125 किलोमीटर लंबी “न्याय यात्रा“ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को भाजपा सरकार की नीतियों और उनके प्रभाव से अवगत कराना है।

विकास उपाध्याय ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, “ये है युद्ध अन्याय के विरुद्ध!“ उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा शासन के भ्रष्टाचार और अपराधों का डटकर सामना करने का समय आ गया है। कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और जनता के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार हत्या ,लूट ,डकैती, बलात्कार जैसे संगीन अपराध को लेकर रायपुर राजधानी के जयस्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी के हाथो में तराजू एक पलड़े में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, आगजनी जैसी घटना और दूसरे पलड़े में न्याय की गुहार लगाता प्रदेश का सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और वहीं राक्षसरूपी अपराधी के मुखौटे में किस प्रकार जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है उसको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। रायपुर राजधानी के जयस्तंभ चौक, मंगल बाजार, गुढ़ियारी बाजार, डंगनिया बाजार, तेलीबांधा , टिकरापारा, पंडरी ,पुरानी बस्ती,रामकुण्ड, रामनगर, रायपुरा सहित विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज विरोध प्रदर्शन किया गया और यह कल भी जारी रहेगा। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में न्याय यात्रा गिरोधपुरी से 27 सितंबर से निकाली गई है जिसका समापन रायपुर राजधानी के गांधी मैदान में 2 अक्तूबर को होना है। इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए 27 तारीख से ही कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से लगा हुआ है और आज चौथे दिन न्याय यात्रा की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता इस 9 महीने की भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है।

विकास उपाध्याय द्वारा आसपास विधानसभा में लगातार ब्लाकों की बैठक ली जा रही है जिसमें तमाम कांग्रेस की नेताओं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ लाने कि रूप रेखा तय की जा रही है। बैठक में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है, 2 अक्टूबर को होने वाले इस यात्रा के समापन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी के लिए खड़ा है और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की लड़ाई के लिए अंतिम सांस तक लड़ने को तत्पर है यह संदेश बैठक के माध्यम से दिया गया। उपाध्याय ने बताया कि न्याय यात्रा के समापन को लेकर पश्चिम विधानसभा सहित राजधानी के समस्त वार्डों में नुक्कड़ सभा कर एवं पाम्पलेट वितरण कर छत्तीसगढ़ सरकार की 9 महीने की विफलताओ को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा इस भाजपा सरकार में हर वर्ग अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है। आज नुक्कड़ नाटक कर विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद प्रकाश जगत, पूजा देवांगन, तारीक खान गिन्नी, प्रशांत ठाकर, अमित शर्मा लल्लू, हर्षित जायसवाल, उमेश साहनी, मीत गोपाल, वर्मा, राजेश बघेल, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमौर, भरत, अतीत राठौर, दिलीप गुप्ता सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *