रायपुर | अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में *सियान सम्मान कार्यक्रम* का अयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुए|
|
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्री श्रीमती राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चाबी सौंपी |अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समस्त अतिथियों एवं आमजनों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई ।
सभी हितग्राहियों को मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बधाई दी और कहा कि लगातार डबल इंजन की सरकार विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए समस्त प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आप सभी के सेवा में सदैव तत्पर है | साथ ही मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि हमें सदैव वृद्धजनों का आदर सम्मान करना चाहिए और उन्हें हमेशा खुश रखना चाहिए क्योंकि घर के बड़े बुजुर्ग अगर खुश रहेंगे तो घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहेगी |उन्होंने शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आभार व्यक्त किया |
शिवनंदनपुर बनेगा नगर पंचायत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
आज कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जनता को संबोधन के दौरान शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की|
इस अवसर पर विशेष रूप से कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक भूलन सिंह मरावी, श्रीमती शकुंतला पोते, श्री भईयालाल राजवाड़े, श्रीमती रेणुका सिंह, श्रीमती गोमती साय, श्री राजेश अग्रवाल, श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, श्री प्रमोद मिंज, श्री रामकुमार टोप्पो, श्रीमती रायमुनी भगत सहित वृद्धजन एवं आमजन मौजूद रहें |