ऑपरेशन मुस्कान: रायपुर पुलिस ने लौटाई 57 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान

 

रायपुर, – रायपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत विशेष अभियान चलाया, जिसमें 57 गुमशुदा बच्चों को सफलतापूर्वक उनके परिवारों से मिलाया गया। यह अभियान 01 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती ममता देवांगन व उप पुलिस अधीक्षक IUCAW सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने विशेष प्रयास किए।

इस अभियान के तहत 09 बालक और 48 बालिकाओं की खोजबीन की गई, जिन्हें विभिन्न राज्यों से बरामद कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया।

प्रमुख मामलों की जानकारी
थाना खरोरा क्षेत्र की एक 17 वर्षीय बालिका 10 मार्च 2024 को गुम हो गई थी। पुलिस की सतर्कता और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए उसे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा गया।

इसी तरह, थाना धरसींवा क्षेत्र में जून 2024 में एक 17 वर्षीय बालिका के गुम होने की सूचना दर्ज की गई थी, जिसे पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर खोजकर माता-पिता को सौंपा।

इसके अलावा, थाना पंडरी क्षेत्र में 2022 से लापता एक 17 वर्षीय बालिका को पुलिस ने लंबे प्रयासों के बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया। उस बालिका के साथ अपराधी द्वारा शारीरिक शोषण किया गया था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

टीम की सराहनीय भूमिका
ऑपरेशन मुस्कान में निरीक्षक श्रुति सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरीश चंद द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू, प्रधान आरक्षक नेत राम सिन्हा, आरक्षक राजेश सिंह, महिला आरक्षक हर्ष लता साहू, महिला आरक्षक रेशम खुटे और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के चलते रायपुर जिले में 57 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त हुई और इन परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई गई।

ऑपरेशन मुस्कान, जिसे ऑपरेशन स्माइल के नाम से भी जाना जाता है, एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य गुमशुदा बच्चों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिवारों से मिलाना है।

 

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *