रायपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रायपुर के विभिन्न कॉलोनियों से सोना-चांदी और नगदी चोरी करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये की चांदी के जेवरात, नगदी रकम, टाटा हैरियर कार, स्कूटी, लोहे का चाकू, पिस्टल, कारतूस, मैगजीन और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. किरन बबन पाटिल (35 वर्ष): कुमाठे तासगांव, सांगली, पुणे महाराष्ट्र के निवासी, वर्तमान में धमतरी जिले के ग्राम छाती में रहते हैं।
2. संदीप लक्ष्मण भोसले (36 वर्ष): पुणे महाराष्ट्र निवासी।
चोरी के लिए करते थे रेकी
आरोपी चोरी की घटनाओं से पहले संबंधित जगह की रेकी करते थे। इस गिरोह के सरगना किरन पाटिल पहले भी चोरी, लूट और तस्करी के मामलों में जेल में बंद रह चुका है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि किरन पाटिल ने अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे कॉलोनी और श्रीराम हेरिटेज में रेकी करने के बाद इन घटनाओं को अंजाम दिया।
जांच का विवरण
29 सितंबर 2024 को हनुमान प्रसाद दुबे ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 सितंबर को उनके घर से 1,82,000 रुपये की नगदी और पड़ोसी सुरेश बिजलानी के घर से सोना, चांदी और डायमंड के जेवरात चोरी हो गए थे। पुलिस ने शिकायत के बाद अपराध क्रमांक 517/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें धमतरी जिले के ग्राम छाती से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया और चोरी के सामान को छिपाने की योजना का खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए जेवरात और नगदी बरामद कर ली है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साहू और उनकी टीम, एसीसीयू के सहायक उपनिरीक्षक अतुलेश राय और अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।