रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी सुजीत कुमार सेन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
मामले का विवरण
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई कि सुजीत कुमार सेन ने शादी का झांसा देकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा। इसी दौरान, पीड़िता की जानकारी के बिना, आरोपी ने उसके कुछ निजी फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए। फरवरी 2024 में, जब पीड़िता ने शादी की बात दोबारा की, तो सुजीत कुमार सेन ने शादी से इनकार कर दिया और पीड़िता के अश्लील फोटो उसके परिवार वालों को व्हाट्सएप पर भेज दिए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 334/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) और 509(ख) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी के मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने हरसंभव प्रयास कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
सुजीत कुमार सेन, पिता रोहिणी प्रसाद सेन, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मनिकाडाह, पोस्ट कोटा, जिला रीवा, मध्यप्रदेश (वर्तमान में ग्राम जिरहुआ, पोस्ट थाना पनवार, जिला रीवा, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। रायपुर पुलिस महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े अपराधों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई कर रही है।