रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

 

रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा ने रेंज के जिलों के महिला थाना/सेल एवं अजाक थानों के पर्यवेक्षण अधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की। यह बैठक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में हुई, जिसमें रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और गरियाबंद जिलों के राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से संबंधित और महिला अपराधों एवं शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को अपराधों और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कुशल पर्यवेक्षण और प्रबंधन क्षमता विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही, शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए।

तकनीकी संसाधनों का उपयोग जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूरस्थ स्थानों के शिकायतकर्ताओं को शामिल कर परामर्श सत्र आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। उन्होंने महिला सेल के अधिकारियों को महिला और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

इसके अलावा, शैक्षणिक संस्थानों में जनजागरूकता अभियान चलाने, शिकायतों की जांच और परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

जांच अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करें। पीड़ित महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को राहत राशि जल्द से जल्द प्रदान करने के लिए सार्थक पहल करने पर भी जोर दिया गया।

इस बैठक के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक ने महिला अपराधों और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर पुलिस की सक्रियता और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का संदेश दिया।

 

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *