बस्तर की लाइफलाइन सुधार कार्य शुरू, भारी वाहनों का केशकाल घाट से डायवर्जन

 

कोंडागांव: लंबे समय से प्रतीक्षित बस्तर की लाइफलाइन को दुरुस्त करने की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार, केशकाल पुलिस ने सोमवार सुबह से ही भारी मालवाहक वाहनों को विश्रामपुरी चौक से वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। इन वाहनों को विश्रामपुरी-मचली-मालगांव-कौंदकेरा नाका-बोराई-दुगली होते हुए धमतरी की ओर भेजा जा रहा है।

वहीं, रायपुर से आने वाली गाड़ियों को भी इसी डायवर्ट मार्ग से गुजारा जा रहा है, जबकि छोटी चारपहिया वाहन, कार और यात्री बसों को केशकाल घाट के पुराने मार्ग से ही जाने दिया जा रहा है। केशकाल एसडीएम ने 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक इस डायवर्जन के आदेश जारी किए हैं।

घाटी में प्रोफाइल करेक्शन का काम शुरू

केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि कोंडागांव जिला प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है कि घाटी में प्रोफाइल करेक्शन (गड्ढों की मरम्मत) का काम अगले एक सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है और इसके लिए 2-3 वैकल्पिक मार्गों का चयन किया गया है।

सोमवार सुबह से ही केशकाल नाका चौक पर पुलिस वाहनों को डायवर्ट करने में जुटी हुई है ताकि घाटी का सुधार कार्य सुचारु रूप से चल सके और यातायात बाधित न हो।

स्थानीय निवासियों के लिए राहत की खबर

लंबे समय से खराब सड़क के कारण यात्रियों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मरम्मत कार्य के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और बस्तर की लाइफलाइन मानी जाने वाली केशकाल घाटी से गुजरने वाला यातायात सुगम हो सकेगा।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव 23 होगी मतगणना, स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *