रायपुर दक्षिण उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन, नामांकन रैली में मुख्यमंत्री साय सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

 

रायपुर: आगामी 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली एकात्म परिसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जाएगी। इससे पहले, 23 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में सोनी अपना पहला नामांकन सेट दाखिल करेंगे।

भाजपा की व्यापक चुनावी तैयारी

भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित करते हुए रायपुर दक्षिण सीट को जीतने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसी के तहत, एकात्म परिसर में पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनावी रणनीति और कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में रायपुर दक्षिण के विभिन्न मंडलों की जिम्मेदारियां विधायकों को सौंपी गईं, और कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग भूमिकाएं दी जा रही हैं।

विधायकों को दी गईं खास जिम्मेदारियां

चुनावी प्रबंधन के तहत, विधायक पुरंदर मिश्रा को सिविल लाइंस मंडल, मोतीलाल साहू को पुरानी बस्ती मंडल, और राजेश मूणत को लाखे नगर मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, केदार गुप्ता और अवधेश जैन को सदरबाजार मंडल का प्रभार सौंपा गया है।

भाजपा के इस शक्ति प्रदर्शन और व्यापक तैयारियों से साफ है कि पार्टी इस उपचुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है। सुनील सोनी की नामांकन रैली भाजपा के चुनावी जोश और ताकत का प्रदर्शन करेगी।

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़: किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 48 घंटे में किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार बलौदाबाजार-भाटापारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *