रायपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में आज दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये पश्चात प्रथम महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर उनका उत्साह के साथ गजमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संयोजक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, संयोजक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने भी श्री सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं रायपुर दक्षिण की कार्यकर्ताओं का कर्जदार हूं जिन्होंने मुझे आठ बार विधानसभा चुनाव में जिताकर मुझे विधायक बनाया। रायपुर दक्षिण मेरा घर है। अब जनता की सेवा करने के लिए एक और विधायक सुनील सोनी के रूप में चुनना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भविष्य में होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए बनते हैं। सब लोग मिलकर इसे संभव बनाना है। प्रत्याशी तो प्रतीक है कार्यकर्ता भाजपा व कमल फूल के सम्मान के लिए चुनाव में कार्य करते है। उन्होंने कहा कि आप सभी चारों विधानसभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जब एक साथ चुनावी समर में उतरेंगे तो विरोधियों के सारे समीकरण मटियामेट हो जायेंगे और पुनः दक्षिण विधानसभा को रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। 23 अक्टूबर को रैली निकालकर हम सभी हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे और 26 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन और दक्षिण विधानसभा सम्मेलन होगा। सम्मेलन इतना भव्य हो की विपक्षियों को यह समझ आ जाए की अबकी बार जमानत बचा पाना भी मुश्किल होगा।
*हमें जीतना ही नहीं बल्कि रिकार्ड बनाकर जीतना है – शिवरतन शर्मा*
रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में जीत का वातावरण राजधानी से तय होता है। इस बार हमें जीतना ही नही बल्कि रिकार्ड बना कर जीतना हासिल करना है। उन्होंने कहा कि लगातार 8 बार के विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल जी के सांसद बनने बाद इस बार चुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है और इस बार हमें रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करनी है। रायपुर ने ही प्रदेश में सरकार बनाने की अहम भूमिका बनाई कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ विरोध का जबरजस्त माहौल पूरे प्रदेश में रायपुर से ही बना और हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सड़क पर लाने में कामयाब रहे ।
*कार्यकर्ताओं का संकल्प का चुनाव है – श्यामबिहारी जायसवाल*
रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि यह केवल रायपुर दक्षिण का चुनाव नहीं है बल्कि रायपुर के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का संकल्प का चुनाव है। इस चुनाव के बीच सभी महत्वपूर्ण त्यौहार है उसके बाद भी पूर्ण विश्वास है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत से जनता भाजपा को रिकार्ड मतो से विजियी बनाएंगे।
*कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव में जीत हमारी ही होगी – राजेश मूणत*
रायपुर पश्चिम विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि पार्टी ने जो बड़ी जिमेदारी हम सब को सौंपी है। उसे सफल बनाना है। हमें इस चुनाव में पूरी मेहनत करनी है और विजयश्री हासिल करने तक हमें रूकना नहीं है। इस चुनाव में जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं राजधानी रायपुर को कांग्रेस ने 5 वर्ष में बर्बाद करके रख दिया। कांग्रेस की सत्ता और निगम में महापौर होने के बावजूद एक काम किया है ऐसा बोलने का माद्दा कांग्रेस में नही है।
*रायपुर शहर के विकास के लिए सदैव प्रस्तुत रहा हूं – सुनील सोनी*
रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी ने प्रत्याशी बनाए जाने पर सबका धन्यवाद व्यापित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी का आभार आप के सहयोग से जनता की सेवा के लिए पुनः प्रस्तुत हूं। रायपुर की जनता ने मुझे सभापति, महापौर, सांसद के रूप में देखा है। इस शहर के विकास के लिए सदैव प्रस्तुत रहा हूं। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद मैंने रायपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाया आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बुढ़तालाब में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की स्थापना कर बुढ़ातालाब को पर्यंटन केन्द्र के रूप में विकसित किया। एम्स में लोगों को उचित सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया। रायपुर रेल्वे स्टेशन को एक नया प्रारूप दिया। आज रायपुर रेल्वे स्टेशन एक मॉर्डन स्टेशन बन गया है। रायपुर में सिटी बस मेरे ही कार्यकाल में प्रारंभ हुए थे इसके साथ ही अनेक कार्यों से रायपुर की जनता की सेवा की।
बैठक को विधायक मोती साहू , पुरंदर मिश्रा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक में महामंत्री सत्यम दुवा, रमेश सिंह ठाकुर, भाजपा मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, मोहन एंटी, श्रीचंद सुन्दरानी, नंदकुमार साहू, डॉ. सलीम राज, अवधेश जैन, चन्नी वर्मा, मीनल चौबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मुंदड़ा, अशोक पांडेय, लोकेश कावड़िया, सूर्यकांत राठौर, प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा, तौकीर रजा, सीमा संतोष साहू, शैलेन्द्री परगनिया, अकबर अली, मनोज वर्मा, संजय तिवारी, गोपी साहू, तुषार चोपड़ा, उत्कर्ष त्रिवेदी, ललित जैसिंघ, मनीषा चंद्राकर, अनिल बाघ, जितेन्द्र गोलछा, राहुल राय, मुकेश पंजवानी, प्रवीण दावड़ा, महेश शर्मा, अनूप खेलकर विशाल भुरा, तोषण साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।