Breaking News

 CRIME NEWS : जिले में गैंगरेप की वारदात से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर घूमने गए एक दंपति के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। 21 अक्टूबर को दर्शन करने पहुंचे दंपति पर आधा दर्जन बदमाशों ने न सिर्फ हमला किया बल्कि पत्नी को भी अपनी हवस का शिकार बनाया। डरे-सहमे पीड़ित दंपति ने घटना के अगले दिन 22 अक्टूबर को थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

यह वारदात गुढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां भैरव बाबा मंदिर के दर्शन के बाद दंपति पहाड़ी इलाके में करीब दो किलोमीटर आगे टहलने निकल गए थे। इसी दौरान, पहले से शराब पी रहे 5 बदमाशों ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने पति को पकड़कर बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया। पति की आंखों के सामने बारी-बारी से बदमाशों ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संदेही आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

बड़ी खबर : राजधानी एयरपोर्ट पर कार्गो में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, जांच जारी

  लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *