आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व धरोहर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिली, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम रखा गया है और वह सुबह 9 बजे फटेगा। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस ने ताजमहल परिसर के भीतर और बाहर की सभी जगहों की गहन जांच की। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर आसपास के इलाकों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
एसीपी ताज सुरक्षा, सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि धमकी वाला ईमेल किसने भेजा है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल को इस तरह की धमकी दी गई हो, इससे पहले भी इस प्रकार के धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल चुके हैं।
पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है और पूरे इलाके में सुरक्षा का इंतजाम बढ़ा दिया गया है।