रायपुर: अपराधों पर लगाम कसने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने बी.एस.यू.पी. कालोनियों में बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।
तड़के 4 बजे की गई छापेमारी, अपराधियों में मचा हड़कंप
आज सुबह तड़के 4 बजे रायपुर पुलिस ने कोटा, सरोना, भाठागांव और तेलीबांधा स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल, और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में भगदड़ मच गई।
2100 से अधिक मकानों की जांच, कई वारंटों की तामील
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2100 से अधिक मकानों की जांच की और निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया।
इस दौरान हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर मामलों में 8 स्थायी वारंट और 5 गिरफ्तारी वारंटों की तामील की गई।
संदिग्धों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
पुलिस ने इलाके में सक्रिय गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, और अपराधियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपराध से दूर रहें।
इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी लोगों का सत्यापन कर पूछताछ की गई। कई संदिग्धों को संबंधित थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है।
किरायेदार सत्यापन पर विशेष जोर
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान मालिकों को किरायेदार सत्यापन फॉर्म भरने और थाने में जमा करने के निर्देश दिए। बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है।
सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए बड़ा कदम
रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा और शांति व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसी छापेमार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।