WEATHER NEWS : गुलाबी ठंड की दस्तक, तापमान में गिरावट से लोगों को मिला सर्दी का एहसास

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जहां दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है, वहीं रात के तापमान में गिरावट का लोग आनंद उठा रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर की शुरुआत से ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। 15 नवंबर के बाद से ठिठुरन में और भी इजाफा होने की संभावना है।

कुछ क्षेत्रों में तापमान 30 डिग्री के पार

तापमान में गिरावट के बावजूद प्रदेश के कुछ संभागों में अभी भी तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं, प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान पिछले कुछ दिनों में 10 से 12 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले 48 घंटों में 16 जिलों में रात के तापमान में 3 डिग्री और 10 जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

15 नवंबर से बढ़ेगी सुबह-शाम की धुंध

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। जब हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा और पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी, तब प्रदेश में ठंडी हवाएं चलेंगी। इन ठंडी हवाओं से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और 15 नवंबर से सुबह और शाम में धुंध बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ चुका है। भोपाल, छिंदवाड़ा, उज्जैन सहित 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *