बलौदाबाजार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिले में 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, भाटापारा के पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा सहित कई स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने 32 करोड़ 32 लाख 12 हजार रुपये की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और 27 करोड़ 88 लाख 9 हजार रुपये के 32 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2100 हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृति दी गई और भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 51 लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी सौंपी और “हम होंगे कामयाब” अभियान के अंतर्गत 51 युवाओं को अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास को गति देने और जनता की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।