Crime news : पैरोल पर फरार बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझड अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

 

रायपुर। पैरोल के बाद फरार हुए बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझड को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने उसे 10 नवंबर 2024 की रात मोती नगर स्थित रेन्बो पब्लिक स्कूल के सामने मैदान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया है।

मर्डर केस में काट रहा था उम्रकैद

राशिद अली उर्फ राजा बैझड (31) ताज नगर, संतोषी नगर, टिकरापारा का निवासी है। वह थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 250/17, धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत दर्ज हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उसे पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन पैरोल समाप्त होने के बाद वह जेल में वापस नहीं लौटा।

फरार होने पर दर्ज हुआ नया केस

केंद्रीय जेल के मुख्य प्रहरी ने 5 अक्टूबर 2024 को टिकरापारा थाने में राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके आधार पर अपराध क्रमांक 756/24, धारा 262 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

तीन मामलों में पहले भी शामिल

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राशिद अली पर पहले से ही अवैध हथियार रखने के तीन मामले टिकरापारा थाने में दर्ज हैं।

घेराबंदी कर पकड़ा गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार साहू ने एक टीम बनाई। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिरों से सूचना एकत्र की। 10 नवंबर की रात को राशिद के रेन्बो पब्लिक स्कूल के सामने होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। गिरफ्तारी के दौरान राशिद ने भागने की कोशिश की और पुलिस से झूमाझटकी की, लेकिन उसे काबू में कर लिया गया।

आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज

गिरफ्तारी के बाद राशिद अली के खिलाफ टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 864/24, धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

गिरफ्तारी में निरीक्षक मनोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्विन साहू, विवेक यादव, आनंद शर्मा, और रूपलाल ध्रुवंशी की अहम भूमिका रही।

 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *