हीरोइन चिट्टा विक्रय करने वाले आरोपी गिरफ्तार…….

रायपुर – मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि हुयी कि बरसाना एनक्लेव के पास टाटीबंध रायपुर में दो व्यक्ति स्कोडा कार क० पीबी 02 ईएच 4236 में सवार अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन चिट्टा रखे हुए हैं बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं सुचना मिलने पर सज्ञांन मे लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम रायपुर एंव , नगर पुलिस अधीक्षक महोदया आजाद चौक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी थाना आमानाका के द्धारा थाना आमानाका की टीम गठित करते हुये मौके पर पहुंच कर हुलिये के बताये हुये व्यक्ति मौका पहुंचकर मुखबीर के बताये पंजीयन क्रमांक वाले वाहन कार स्कोडा क० पीबी 02 ईएच 4236 तथा उसमे बैठे दो व्यक्ति दिखाई देने पर स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर संदेहियो ने अपना अपना नाम क्रमश:
01 दिलबाग सिंह मल्ही उर्फ बागा पिता मजित सिंह मल्ही उम्र 25 वर्ष पता हीरापुर वीर सावरकर नगर गुरुद्वारा के पास थाना कबीरनगर रायपुर
02. प्रतिक सिंह उर्फ बाबा पिता स्व० रजनीश सिंह उम्र 25 साल पता हर्षित नगर गार्ड रूम के सामने थाना कबीरनगर रायपुर मूल निवासी बैरागढ थाना व जिला खैरागढ़ का रहने को पकड़ा गया जिनके पास से तलाशी लेने पर 7 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन चिट्टा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

गिरफ्तार आरोपी 1. दिलबाग सिंह मल्ही उर्फ बागा पिता मनजीत सिंह मल्ही उम्र 25 वर्ष पता हीरापुर वीर सावरकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर 2. प्रतीक सिंह उर्फ बाबा पिता स्वर्गीय रजनीश सिंह उम्र 25 वर्ष पता हर्षित नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर,
जप्ति मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) कुल वजन 7 ग्राम कीमत करीब 35000/ एवम् एक स्कोडा क़ार कीमती 7 लाख जुमला कीमती 7 लाख 35 हजार रुपए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *