Related Articles
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में आज 2.70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। क्षेत्र के 253 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी हैं, और 11:00 बजे तक 18.73% वोटिंग दर्ज की गई है, जो जनता में उत्साह का प्रतीक है।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने परिवार सहित नयापारा के मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर में अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में 35 साल का रिकॉर्ड टूटेगा और दक्षिण विधानसभा के मतदाता कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने इसे “निष्क्रियता बनाम सक्रियता” का चुनाव करार दिया।
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,71,169 मतदाता हैं, जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला, और 52 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। इस सीट पर 23 नवंबर को मतगणना होगी।
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण भाजपा का एक मज़बूत किला रहा है, जहां से बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक रह चुके हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते यह उपचुनाव हो रहा है।