राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग द्वारा तलाशी, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

 

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तलाशी ली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई अधिकारी हेलीकॉप्टर की जांच करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी भी हेलीकॉप्टर के पास खड़े देखे गए, जबकि कुछ देर बाद वे पार्टी नेताओं से बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

झारखंड में भी राहुल के हेलीकॉप्टर को रोका गया था

इससे पहले शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोड्डा जिले में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को एटीएस ने उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जानबूझकर रोक दिया गया। करीब आधे घंटे तक उनका हेलीकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा हेलीपैड पर फंसा रहा।

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप

कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा चुनाव आयोग के नियमों का दुरुपयोग कर रही है। इससे पहले भी उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी का मामला सामने आया था, जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

भाजपा ने दिया जवाब

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए अपने नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को ध्यान भटकाने की रणनीति बताया। इस घटना ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सियासी हमले कर रहे हैं।

राहुल गांधी की हेलीकॉप्टर तलाशी की घटना पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। चुनावी गहमागहमी के बीच यह मुद्दा राजनीतिक बहस का नया केंद्र बन गया है।

 

Check Also

भय के वातावरण में जीने को मजबूर है महिलाएं – वंदना राजपूत

कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *