RAIPUR CRIME रायपुर: मामूली विवाद में जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर पुलिस ने मामूली विवाद के चलते आग लगाकर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बुढ़ेश्वर चौक की है, जहां आरोपियों ने प्रार्थी के सोते हुए कंबल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दोपहिया वाहन, लाइटर और अन्य आपराधिक सामग्री जब्त की है।

घटना का विवरण

प्रार्थी हेमलाल देवांगन ने बताया कि वह बुढ़ेश्वर चौक के पास चबूतरे पर सो रहा था। दो दिन पहले पान ठेले के पास एक अज्ञात व्यक्ति से उसका विवाद हुआ था, जिसने धमकी दी थी कि अगर वह चबूतरे पर सोएगा तो उसे जला देगा। 18 नवंबर की रात करीब 1:40 बजे, प्रार्थी को अपने कंबल पर जलन महसूस हुई। उसने देखा कि तीन अज्ञात व्यक्ति उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग रहे थे। इस हमले में प्रार्थी का शरीर बुरी तरह झुलस गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा पुरानी बस्ती पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध दोपहिया वाहन की पहचान की। मुखबिरों की मदद से पुलिस को आरोपियों के ठिकाने का पता चला।

गिरफ्तार आरोपी

1. अंशूल सोनी उर्फ आशीष (29), निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास, ब्राह्मणपारा, आजाद चौक

2. अंकित अवधिया (25), निवासी अवधियापारा, पुरानी बस्ती

3. भूपेंद्र सोनी (29), निवासी लीली चौक, पुरानी बस्ती

 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपियों से जब्त सामग्री

घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन

पेट्रोल डालने के लिए इस्तेमाल किया गया लाइटर

अन्य आपराधिक सामग्री

जांच टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में थाना पुरानी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप, एंटी क्राइम यूनिट के सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पांडेय, गुरुदयाल सिंह, महेंद्र राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 501/24 के तहत धारा 109(1) और 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 

Check Also

Raipur crime news : शराब भट्टी में आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो पक्षों के कुल 08 आरोपी गिरफ्तार , रायपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

  रायपुर पुलिस /  थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी सड्डू स्थित देशी शराब दुकान परिसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *