रायपुर: UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, डायरेक्टर दंपती फरार

राजधानी रायपुर में कौटिल्य एकेडमी के नाम पर UPSC-PSC कोचिंग के लिए छात्रों से 18 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार छात्रों से मोटी रकम वसूलने के बाद फरार हो गए हैं। सरस्वती नगर थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

कौटिल्य एकेडमी ने जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के सामने UPSC और PSC की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू की थी। डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी ने करीब 18 छात्रों से 18 लाख रुपए की फीस ली। कुछ समय बाद शिफ्टिंग का बहाना बनाकर कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया।

छात्रों और उनके पालकों ने बताया कि जब क्लास बंद हुई, तो डायरेक्टर ने अक्टूबर में नए स्थान पर क्लास चालू करने की बात कही। लेकिन इसके बाद भी कोचिंग शुरू नहीं हुई। पुराने क्लास रूम पर भी ताला जड़ दिया गया। छात्रों ने जब संपर्क किया, तो डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने बातचीत से बचना शुरू कर दिया और कई छात्रों के नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए।

कौटिल्य एकेडमी में पढ़ाने वाले दो फैकल्टी निशांत और जया ने भी आरोप लगाया है कि उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया। डायरेक्टर ने जो चेक दिया था, वह साइन मैच न होने के कारण बाउंस हो गया। फैकल्टी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

सरस्वती नगर पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, डायरेक्टर दंपती फरार हैं। छात्रों और फैकल्टी के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Check Also

एंबुलेंस में ऑक्सीजन न मिलने से मां और जुड़वां नवजातों की मौत, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे सवाल

कोरबा जिले के करतला क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का गंभीर मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *