Breaking News

रायपुर : नया रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

 

रायपुर। राजधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सत्य साईं अस्पताल के पास रविवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और बिजली के खंभे व पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, आठ दिसंबर को सीजी 04 पीएफ 7346 नंबर की कार में हिमांशु एक्का (ड्राइवर), रेशांक गौर (20 वर्ष, सड्डू हाउसिंग बोर्ड निवासी) और शिवम सिंह नवा रायपुर घूमने निकले थे। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और यह बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में कार सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।

रेशांक गौर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु एक्का और शिवम सिंह का इलाज जारी है।

मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और ड्राइवर हिमांशु एक्का के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने का मामला दर्ज कर लिया है।

इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की समस्या को उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

यह घटना तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का एक और उदाहरण है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सतर्क रहें।

 

About Saurabh Shirivastava

Check Also

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण, 13 दिसंबर को J.P. नड्डा का आगमन, तैयारियों का निरीक्षण जारी

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *