रायपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत रायपुर रेंज में आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा के परीक्षा केन्द्र क्रमांक-1 में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जो अपने निर्धारित परीक्षा दिनांक को उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए राहत की खबर है।
इन अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज जाँच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 07 जनवरी 2025 (रिजर्व तिथि) निर्धारित की गई है। संबंधित अभ्यर्थी इस तिथि को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को समय पर पहुँचकर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहने की सलाह दी गई है।