रायपुर। सीएमडी महाविद्यालय, बिलासपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर ए. एम. अग्रवाल ने कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी पर मकान पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। 83 वर्षीय प्रोफेसर अग्रवाल और उनकी 76 वर्षीय पत्नी ने अपनी गंभीर स्थिति को उजागर करते हुए अपना फ्लैट खाली करवाने की अपील की है।
2013 में खरीदा फ्लैट, 2014 में दिया किराए पर
प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने रायपुर के दलदल सिवनी रोड, मोवा स्थित डायमंड ट्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 को 2013 में खरीदा था। 2014 में विनोद तिवारी ने फ्लैट को किराए पर लिया और शुरुआती तीन महीने किराया देने के बाद भुगतान बंद कर दिया। इसके बाद विनोद तिवारी ने साफ कह दिया कि वे फ्लैट खाली नहीं करेंगे।
किराए का भुगतान भी अनियमित
पीड़ित प्रोफेसर का कहना है कि विनोद तिवारी ने कई वर्षों से किराया भी अनियमित रूप से दिया है और अब हजारों रुपये का किराया बकाया है। प्रोफेसर अग्रवाल ने कई बार उनसे निवेदन किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
शिकायतों के बाद भी नहीं मिला न्याय
प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कई स्थानों पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली। अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि उनकी उम्र 83 वर्ष और उनकी पत्नी की उम्र 76 वर्ष है। बिलासपुर में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। वे चाहते हैं कि फ्लैट खाली हो जाए ताकि वे अपने रिश्तेदारों के बीच रायपुर में निवास कर सकें।
अब इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से न्याय की उम्मीद की जा रही है। रिटायर्ड प्रोफेसर ने अनुरोध किया है कि उनके फ्लैट को खाली करवाकर उन्हें उनका हक दिलाया जाए।