रायपुर। सेजबहार में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रोज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रवचन करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन करीब दो लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है। भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली सड़कों पर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग की अपील
सेजबहार और भखारा मार्ग से रायपुर-धमतरी की ओर आवागमन करने वालों से अपील की गई है कि वे अभनपुर-माना-कुरूद मार्ग का उपयोग करें। कथा स्थल पर भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यह वैकल्पिक मार्ग सुझाया गया है।
डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था
1. डायवर्जन पॉइंट्स:
भखारा से सेजबहार मार्ग पर जीडी गोयनका स्कूल के सामने।
संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग पर कौशल्या (कमल) विहार चौक पर।
2. पार्किंग स्थल:
कार्यक्रम स्थल के पास लगभग 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 50,000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है।
संतोषीनगर की ओर से आने वाले वाहन बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी कॉलोनी मार्ग में पार्क करेंगे।
खिलौरा, छछानपैरी, खोरपा, और मुजगहन की ओर से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, और मुजगहन गौठान में पार्क करेंगे।
यातायात पुलिस की अपील
कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले लोग सार्वजनिक वाहन या पैदल यात्रा को प्राथमिकता दें।
सुबह और शाम को संतोषी नगर चौक एवं कथा स्थल पर जाम की संभावना है। वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर असुविधा से बचें।
रायपुर-धमतरी मार्ग के यात्री माना-अभनपुर-कुरूद मार्ग का उपयोग करें।
यातायात पुलिस ने कार्यक्रम के सफल आयोजन और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।