रायपुर। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित सिप एंड बाइट कैफे में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। कैफे से निकलते धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सुबह कैफे में अचानक आग लग गई। घटना के समय वहां मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कैफे के ऊपर एक अस्पताल स्थित है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। आग के चलते अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।