रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरौद में शासकीय नाले को पाटकर अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, भूमाफिया विक्की गोस्वामी द्वारा इस नाले को पाटकर प्लॉट काटे जा रहे हैं।
हालांकि, प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने का आदेश पहले ही जारी किया था। इसके बावजूद, नाले को पाटने का काम बेरोकटोक जारी है और वहां लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने इस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शासकीय नाले के साथ छेड़छाड़ से न सिर्फ जल निकासी प्रभावित होगी, बल्कि आसपास के इलाके में जलभराव और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर नाले की पुरानी स्थिति बहाल की जाए और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएं।