छत्तीसगढ़ी फिल्मों के त्रिदेव ने वितरण में श्री गणेश किया RLR सिनेमा नाम से …..
रायपुर …इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म सुपरस्टार अमलेश नागेश ,एल्सा घोष अभिनीत निर्माता पिंटू मोबाइल प्रस्तुत और जाने माने निर्देशक प्रणव झा की फिल्म टीना टप्पर का प्रदर्शन 24 जनवरी 2025 से सिनेमाघर में होगा
इस फिल्म से सिनेमा एक्जीबिटर्स में सबसे बड़ा नाम जो उभर कर सामने आया है RLR सिनेमा जो भिलाई का प्रतिष्ठित मौर्या चंद्रा सिनेमा को नए रूप रंग में मल्टीप्लेक्स बनाकर चला रहे हैं और छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों का संचालन कर रहे हैं
फिल्म इंडस्ट्रीज में त्रिदेव के नाम से मशहूर राज , लक्की, राकेश बोले तो RLR सिनेमा के नाम से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं उनके द्वारा फिल्म टीना टप्पर का वितरण सिनेमाघरों में किया जाएगा
RLR सिनेमा के पार्टनर्स छत्तीसगढ़ फिल्मी दुनिया की तीन नामचीन हस्थियां है
राकेश मिश्रा जो एक प्रतिष्ठ डिजिटल कंपनी से जुड़े हैं जहाँ हर छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों को डाउनलोड कर प्रसार किया जाता है , लकी रंगशाही जो छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मों के वितरक और सिनेमा चैन का संचालन कर रहे हैं
और राज वर्मा जो एक प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक और अभिनेता है जिन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है
इन तीनों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर जो विलुप्त हो रहे हैं उन्हें जीवंत कर संचालन करने का बीड़ा उठाया है , जिसे ना केवल सिनेमा मालिकों द्वारा सराहा जा रहा है बल्कि इससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बहुत लाभ मिल रहा है
अब इसके साथ में फिल्म का वितरण भी करेंगे , यानी सोने पे सुहागा वाली बात
अगर सही मायनों में देखें तो आज छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा सिनेमा की बुकिंग इसी ग्रुप के पास है , यानी किसी निर्माता का इन तक पहुँच जाना ही इस बात को तय कर देगा कि उसकी फ़िल्म भव्यता के साथ छत्तीसगढ़ के हर सिनेमा में रिलीज़ होगी । साथ ही आर एल आर सिनेमा के संचालकों ने यह भी बताया कि फ़िल्म के निर्माताओं पर पड़ने वाले वितरक की फ़ीस का भार भी बहुत कम रहेगा जिससे निर्माताओं को लाभ होगा ।