Raipur crime : बाल कटिंग स्टाइल को लेकर विवाद, नाबालिग ने दोस्त की हत्या की
रायपुर। थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर क्षेत्र में बाल कटिंग स्टाइल को लेकर चल रहे विवाद ने एक नाबालिग छात्र की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, दो पूर्व दोस्तों के बीच पिछले एक सप्ताह से बाल कटिंग स्टाइल को लेकर टिप्पणियां हो रही थीं। इसी विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया।
स्कूल जाते समय एक नाबालिग छात्र ने अपने साथी पर लोहे के रॉडनुमा नुकीले हथियार से छाती पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है