रायपुर। नगर निगम चुनाव आरक्षण के बाद रायपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के युवा नेता गजेंद्र साहू ने रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 से अपनी दावेदारी घोषित कर दी है। गजेंद्र साहू ने अपने सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक योगदान के दम पर वार्ड के विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है।
गजेंद्र साहू ने कांग्रेस नेता पंकज शर्मा से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखा और अपने छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में भागीदारी निभाई। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दिनों में छात्र हितों के लिए आवाज उठाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में काम किया।
2017 में पुरैना हाई स्कूल की मांग को लेकर भाजपा सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री के खिलाफ उनके नेतृत्व में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इस आंदोलन के सफल परिणाम स्वरूप कांग्रेस सरकार बनने पर विधायक सत्यनारायण शर्मा के सहयोग से स्कूल की मांग पूरी हुई।
गजेंद्र साहू ने कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक उपाध्यक्ष संत भक्त माता कर्मा ब्लॉक युवा कांग्रेस, वार्ड अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महासचिव रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस, विधानसभा अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण पिछड़ा वर्ग, विधानसभा उपाध्यक्ष आईटी सेलकांग्रेस , प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण विभिन्न स्तरों पर कार्य किया है और संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गजेंद्र साहू ने अपनी मेहनत और समर्पण से पार्टी में एक मजबूत स्थान बनाया है।
अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए गजेंद्र साहू ने कहा, “मेरा उद्देश्य रानी दुर्गावती वार्ड 49 को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। वार्ड की समस्याओं को हल करना मेरी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने कहा कि उनकी योजना सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
गजेंद्र ने जनता से वादा किया कि वे उनकी आवाज़ बनकर काम करेंगे और वार्ड के हर नागरिक के साथ खड़े रहेंगे।
गजेंद्र साहू की दावेदारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। वार्ड 49 में उनके समर्थन में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनके राजनीतिक अनुभव और जमीनी जुड़ाव ने उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बना दिया है।