युवा नेता विकास वर्मा ने कांग्रेस से वीर शिवाजी वार्ड 16 से ठोकी दावेदारी

0
130

 

रायपुर। नगर निगम चुनाव की घोषणा और आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजधानी रायपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसी बीच, कांग्रेस के युवा नेता विकास वर्मा (बाबा) ने वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 से अपनी दावेदारी की घोषणा की है।

विकास वर्मा ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखा और एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाई। वे युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा के महासचिव रह चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर है।
इसके अलावा, विकास वर्मा विधायक प्रतिनिधि के रूप में भी काम कर चुके हैं, जिससे उन्हें जनता की समस्याओं को नज़दीक से समझने और उनके समाधान के लिए काम करने का अनुभव मिला है।

दावेदारी की घोषणा करते हुए विकास वर्मा ने कहा,
“मेरा उद्देश्य वार्ड 16 के हर नागरिक की समस्या को हल करना और विकास को प्राथमिकता देना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना मेरी प्राथमिकताएं होंगी।”

विकास वर्मा की दावेदारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्ड के निवासियों में उत्साह भर दिया है। उनकी साफ-सुथरी छवि, युवाओं के बीच लोकप्रियता, और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें इस चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार बना दिया है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि विकास वर्मा का जनता से जुड़ाव और उनकी सक्रियता वार्ड 16 को विकास की नई दिशा दे सकती है। चुनाव प्रचार की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, और वार्ड में उनका समर्थन बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here