रायपुर। 7 जनवरी को भक्तिन राजिम माता जयंती के शुभ अवसर पर नया सवेरा जनकल्याण समिति, छत्तीसगढ़ के द्वारा श्री राम थोक सब्जी मंडी, डुमरतराई में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजिम माता की आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस आयोजन में समिति के प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। श्री सुरजीत साहू, राजा भाई, चेतन साहू, शकर भाई, विक्की भाई, भरत साहू, दादू साहू, अशु साहू, हिरालाल भाई, हरीश साहू, सुशील साहू, विष्णु साहू, संजय भाई, और सुखदेव साहू समेत अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति और सेवा के माहौल में राजिम माता की आराधना कर उनकी कृपा का अनुभव किया। समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में सेवा और धार्मिकता को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।