लायंस क्लब रीजन-6 की संयुक्त अधिकारी यात्रा भव्यता के साथ संपन्न

0
20

बिलासपुर,  – लायंस क्लब रीजन-6 (डिस्ट्रिक्ट 3233-C) की संयुक्त अधिकारी यात्रा 8 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रीजन-6 के विभिन्न क्लबों – सेवा, स्माइल, ज्योत्सना, संकल्प, रॉयल, न्यायधानी, और शक्ति क्लब – ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन सुधीर जैन (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) और लायन रश्मि जैन थे। गेस्ट ऑफ ऑनर एम.जे.एफ. लायन रिपुदमन पुसरी (सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन अरविंद दीक्षित, जोन चेयरपर्सन मोनिका लांबा, प्रमोद वर्मा, और बी. महेश उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। डिस्ट्रिक्ट एम्बेसडर लायन डॉ. कमल छाबड़ा ने स्वागत उद्बोधन देकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

सभी क्लबों ने अपने सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें पूर्व में किए गए और भविष्य में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सुधीर जैन ने अपने प्रेरणादायक आशीर्वचनों से सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।

रीजन चेयरपर्सन अरविंद दीक्षित और जोन चेयरपर्सन्स ने क्लबों के कार्यों की समीक्षा की। गेस्ट ऑफ ऑनर रिपुदमन पुसरी ने सभी क्लबों की सेवा गतिविधियों की सराहना की।

पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रीतपाल बाली ने सात क्लबों की इस संयुक्त अधिकारी यात्रा को “इंद्रधनुष” की संज्ञा देते हुए इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बताया।

इस कार्यक्रम ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ सदस्यों के बीच समन्वय और उत्साह को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here