श्री नारायणा हॉस्पिटल में निःशुल्क महा मेगा स्पाईन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी कैम्प 23 मई से

 

रायपुर। देवेंद्र नगर , रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि हमारी संस्था श्री नारायणा हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बेहतर क्वालिटी प्रदान करने और संपूर्ण विश्व में प्रचलित अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग में तथा नवीनतम मेडिकल इक्विपमेंट्स के प्रयोग द्वारा विगत 11 वर्षों में अपनी एक अलग ही विशेष पहचान स्थापित की है। इतने कम समय में ही ” श्री नारायणा हॉस्पिटल ” मध्य भारत में अब तक के सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक आर्थोपेडिक एवं ट्रामा सेंटर के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है।

जिसकी वजह से यहाँ पर छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन् आसपास के अन्य प्रांतों के मरीज भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आ रहे हैं। 11 जुलाई को अपने 11 वें स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर यहाँ पर 1 , 2 एवँ 3 जुलाई 2022 को एक त्रि दिवसीय निःशुल्क महा मेगा स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी कैंप का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के जाने – माने स्पाइन सर्जन एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन तथा आर्थोपेडिक सर्जन अपनी सेवाएं देने हेतु उपस्थित रहेंगे। जिसमें से प्रमुख है मुंबई हॉस्पिटल एवं लीलावती हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉक्टर विशाल कुंदनानी , साकारा वर्ल्ड हॉस्पिटल बेंगलुरु के स्पाइन सर्जन डॉ रामचंद्र गोस्वामी , जसलोक हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम झावेरी , गंगा मेडिकल सेंटर एवं हॉस्पिटल कोयंबटूर के डॉक्टर अजय शेट्टी , सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर शंकर आचार्य , ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मुंबई के डॉक्टर प्रदीप मूड्त , हिंदूजा हॉस्पिटल मुंबई के डॉक्टर अभिषेक किनी , बाँबे हॉस्पिटल , के ई एम हॉस्पिटल , एवं जे जे हॉस्पिटल , मुंबई के डॉ तुषार अग्रवाल एवं श्री नारायणा हॉस्पिटल , रायपुर के एचओडी ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट डॉक्टर सुनील खेमका , नी , शोल्डर एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट तथा स्पोर्ट्स इन्ज्यूरी सर्जन डॉक्टर प्रीतम अग्रवाल , स्पाइन सर्जन डॉक्टर मनिंद्र भूषण , न्यूरो सर्जन डॉक्टर रूपेश वर्मा एवं ट्रामा सर्जन डॉक्टर अम्बरीश वर्मा एवं डॉक्टर राम खेमका।

इस त्री दिवसीय फ्री कैंप का आयोजन श्री नारायणा हॉस्पिटल ASSI ( एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया ) बाम्बे स्पाइन सोसाइटी तथा कौशल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन चारों संस्थाओं के संयुक्त सौजन्य से होने जा रहा है। जिसमें समपन्न होने वाली सभी सर्जरियाँ या ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे इस नि : शुल्क सर्जरी कैम्प का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। इसके लिए सोमवार 23 मई 2022 से शनिवार , 04 जून 2022 तक का पंद्रह दिवसीय ” फ्री स्क्रीनिंग कैंप ” प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ” श्री नारायणा हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर , स्पाइन एवं आर्थोप्लास्टी या अन्य आर्थोपेडिक सर्जरी कराने के इच्छुक मरीज पंजीयन कराकर ” फ्री सर्जरी ” सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। श्री नारायण हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ मेघा खेमका ने इस अवसर पर बताया कि श्री नारायणा हॉस्पिटल में होने जा रहे इस तरह के ” फ्री कैंप का आयोजन संपूर्ण मध्य भारत में अपने आप में अब तक की सबसे पहली और अनूठी पहल है। फ्री सर्जरी कैंपेन के दौरान ही ऑर्थोपेडिक्स कॉन्फ्रेंस लाइव सर्जरी प्रोग्राम एवं हेन्डस आन वर्कशाप का आयोजन भी 1 , 2 एवं 3 जुलाई 2022 को किया जाएगा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *