26 वर्षीय नौसेना अधिकारी सौरव कुमार पात्रा रविवार (19 जनवरी, 2025) से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते और एक ऑटोरिक्शा में बैठते हुए देखा गया।
सौरव कुमार पात्रा, जो केरल के कोच्चि स्थित नौसेना की इकाई में कार्यरत हैं, रविवार तड़के ओडिशा के गंजाम जिले में अपने गृहनगर बरहामपुर से ड्यूटी के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया। बुधवार को परिवार ने बरहामपुर टाउन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि सौरव ने उसी दिन इच्छापुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर एक ऑटोरिक्शा लिया। टाउन थाना प्रभारी निरीक्षक सौभाग्य स्वैन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें अकेले रेलवे स्टेशन से ऑटोरिक्शा में जाते हुए देखा गया। प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि वे बरहामपुर लौट आए होंगे और वहां से भुवनेश्वर जाने वाली बस में सवार हुए।
पुलिस ने यह भी बताया कि उनका मतदाता पहचान पत्र शहर के लानजीपल्ली इलाके में एक ओवरब्रिज के नीचे मिला है। इसके अलावा, वे अपना लैपटॉप घर पर छोड़कर गए थे।
पात्रा के भाई समीर ने बताया कि वह पिछले महीने एक शादी में शामिल होने के लिए घर आए थे। समीर के अनुसार, सौरव रविवार सुबह घर से निकले और विशाखापत्तनम के लिए ट्रेन पकड़ी, जहां से उन्हें दोपहर 12:30 बजे कोच्चि की फ्लाइट लेनी थी। लेकिन घर से निकलने के तुरंत बाद उनका फोन बंद हो गया।
पात्रा के परिवार ने पुलिस और नौसेना से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द खोजा जाए। उनकी गुमशुदगी का पता लगाने के लिए जांच जारी है।