ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार, 23 जनवरी को दिल्ली चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लिया। ओखला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ओवैसी ने तंज करते हुए कहा कि मोदी और केजरीवाल में कोई खास अंतर नहीं है। उनके अनुसार, “मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं और दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक आरएसएस की शाखा से आया है, तो दूसरा उसकी संस्थाओं से।”
शाहीन बाग में पैदल मार्च और जनता से अपील
ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च करते हुए जनता से 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM के चुनाव चिह्न “पतंग” का समर्थन करने की अपील की। पार्टी ने ओखला से शिफा-उर-रहमान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। यह दोनों उम्मीदवार 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों में जेल में हैं। इस पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के नेताओं को जमानत मिल गई, लेकिन ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान अब तक जेल में हैं।”
केजरीवाल सरकार पर निशाना
ओवैसी ने ओखला क्षेत्र में विकास की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है, लेकिन ओखला की स्थिति बेहद खराब है। ओखला अब कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा कभी ओखला में नहीं जीत पाएगी और इस बार भी ऐसा ही होगा।
जमानत पर सवाल
ओवैसी ने अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए सवाल किया, “शराब नीति मामले में केजरीवाल को जमानत कैसे मिल गई, जबकि ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान पिछले पांच साल से जेल में बंद हैं?” उनका यह बयान न्यायिक प्रक्रिया और सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
ओवैसी ने इस रैली के जरिए ना केवल विपक्षी दलों पर निशाना साधा, बल्कि अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का भी प्रयास किया।