बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 173000 होगी सैलरी

0
9

बैंक में जनरल मैनेजर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग स्केल II, III, IV, V, VI और VII के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इस भर्ती के माध्यम से कुल 172 पदों पर बहाली की जानी वाली है. इसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पद शामिल हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 17 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरियों के लिए आवेदन शुल्क- 1180 रुपये (18% जीएसटी सहित)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरियों के लिए आवेदन शुल्क- 118 रुपये (18% जीएसटी सहित)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने की आयु सीमा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. कुल 100 अंकों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 अंक तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 अंक आवश्य लाने होंगे.

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नियत तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक की वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here