रायपुर में फिर पकड़ाया गौमांस, ग्रामीणों में आक्रोश

0
7

Raipur. रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद थाना इलाके में पुलिस ने गौमांस पकड़ा है। शहर में पहले भी भारी मात्रा में गौमाता की हत्या कर उसका गौमांस बेचने के मामलें में हिंदू संगठन के लोगों ने भारी विरोध करते हुए पुलिस की कार्रवाई में मदद की है। एक बार फिर आज मंदिरहसौद के एक गांव में ग्रामीणों ने एक आरोपी को मरी हुई गाय के मांस को काटकर ले जाते हुए पकड़ा जिसके बाद वहां ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मामलें में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया है कि ग्रामीणों ने एक युवक को गौमांस के साथ पकड़ा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामलें में जांच और पूछताछ जारी है।

मोमीनपारा में पकड़ाया था गौमांस छत्तीसगढ़ में गायों के अवैध परिवहन और मांस बेचने पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद रायपुर के मोमिनपारा में पिछले एक साल से गायों को मारकर मांस बेचा जा रहा था। जब हिंदू संगठन ने हंगामा किया, तब इसका खुलासा हुआ। अब आजाद चौक पुलिस ने दो महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, एक मोमिनपारा के एक मकान में गौ-मांस लाकर लोगों को सप्लाई किया जा रहा था। घर में मिले हिसाब-किताब डायरी में फरवरी 2024 की तारीख लिखी हुई है। किसे कितना मांस दिया गया, यह भी लिखा है। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि, ऐसे लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।

दो दिन पहले गौ-सेवकों ने एक घर पर गौ-मांस काटे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने रेड मारी तो घर से कई टुकड़ों में गौ-मांस मिला। तीन कमरों में गौ-मांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, काटने का सामान और सप्लाई होने वालों की लिस्ट मिली है। पुलिस घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया। जिसमें खून के धब्बे मिले। पुलिस ने FIR दर्ज कर कोलकाता बंगाल निवासी समीर मंडल, मोमिनपारा निवासी खुर्शीद अली, मोह. मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, मोह. इरशाद कुरैशी, महिला आरोपी बिलकिस बानो और एरम जेहरा को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। आरोपी वीडियो में यह कहते दिखे कि, गौ हत्या पाप है कानून हमारा बाप है।

गोमांस पर CM साय ने कहा कि उल्टा लटकाकर टांगने की बात हमने तो कही थी, आज भी हम कहते हैं कि अगर आपको गोकशी करना है तो आप इस प्रदेश को छोड़ दें तो बेहतर होगा। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी पर एकदम सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। विष्णुदेव की सरकार में गौ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एकदम कड़ी चेतावनी है छत्तीसगढ़ में ऐसे कृत्य करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव कह चुके हैं कि ऐसा कृत्य करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़कर चले जाएं। गौ-मांस पकड़ने वाले गौ सेवा मंच के गोल्डी शर्मा ने बताया कि, आजाद चौक थाने में 4 बार उन्होंने शिकायत की, लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा गया। अपने नेटवर्क से सूचना मिलने के बाद हम CSP के पास पहुंचे। अपने साथ बाइक पर बैठाकर स्पॉट पर लेकर गए। तब एक बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान को पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here