पुलिस को चुनौती देते बदमाश… पिस्टल से केक काटा, फायरिंग की और कर दिया वीडियो वायरल

0
10

रायपुर : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना दबदबा बना रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला बिरगांव के उरकुरा इलाके से सामने आया है। जहां एक युवक जन्मदिन मनाते हुए पिस्टल से केक काट रहा है और हवा में एक के बाद एक फायरिंग कर रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केक में नाम लिखे गए युवक ‘रायपुर किंग विकास’ का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

32 साल के रैपर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, मां के दावे ने मचाई हलचल

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वीडियो में युवक खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह लोग एक गैंग चला रहे हैं, जिसमें 20 से 25 लोग शामिल हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने के लिए टीम गठित की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here