Jobs 2025: बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कौन और कब से कर सकता है अप्लाई

0
8

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए जल्द उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 30% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह, वोट देने पति के साथ बाइक में पहुंची मंत्री राजवाड़े, 9 माह की गर्भवती ने भी किया मतदान

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी. अभ्यर्थी पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 तय की गई है.

इस भर्ती के जरिए कुल 2500 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जरूरी पात्रता.

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास होना चाहिए और साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनीिंग इंस्टीट्यूट) डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है.

वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. सभी चरणों को पार करने के बाद, चयनित उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here