Hanuman Mantra: मंगलवार के दिन जरूर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जप, बजरंगबली दूर करेंगे सभी संकट

0
8

Mangalwar Ke Din Jape Ye Mantra: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित माना जाता है। इस दिन श्रीराम भक्त हनुमान की विधि-विधान से पूजा करने का महत्व है। माना जाता है कि बजरंग बली कलयुग के भगवान हैं, श्रीराम ने धरती त्यागते समय उन्हें धरती पर ही रहने को कहा था, तब से हनुमान जी धरती पर ही वास करते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन पूजा करने से साधक के हर बिगड़े काम बनते हैं और जातक की हर समस्या जड़ से नष्ट हो जाती है। बजरंग बली को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। इनकी उपासना करने से जातक के जीवन में व्याप्त दुख, संकट, भय और क्रोध सब क्षण में दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, कुंडली में मंगल ग्रह भी मजबूत होता है।

नेपाली स्टूडेंट सुसाइड मामला : पीएम केपी ओली शर्मा ने लिया संज्ञान, भारतीय दूतावास ने जताया दुख

यहां तक की ज्योतिष भी मंगल दोष होने पर बजरंग की ही पूजा करने की सलाह देते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा से साधक की कुंडली के सभी अशुभ दोषों का नाश हो सकता है। यहां तक की सबसे शक्तिशाली ग्रह माने जाने वाले शनि की भी बाधा हनुमान जी की पूजा से दूर हो जाती है। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करें और पूजा के दौरान हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों का जप भी जरूर करें, इससे आपके सभी संकट दूर होंगे।

हनुमान जी के मंत्र

  • आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
  • मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥
  • ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय। सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
  • अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
  • ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here