KIIT यूनिवर्सिटी सुसाइड मामले में एक और वीडियो वायरल, छात्रों से मारपीट करते 2 सिक्योरिटी गार्ड वीडियो में हुए कैद

0
6

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में KIIT यूनिवर्सिटी में एक नेपाली छात्रा की मौत मामला में एक नया वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है 2 सिक्योरिटी गार्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को कैंपस के अंदर जमकर पीट रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड आ गई है और दोनों सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यानी KIIT के हॉस्टल में दो दिन पहले ही एक नेपाली छात्रा ने अपनी जान दे दी है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में निकली प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी

छात्रों को पीटते दिखे सिक्योरिटी गार्ड

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा कि दोनों सिक्योरिटी गार्ड एक छात्र को पकड़कर पीट रहे हैं। वहीं, कुछ बच्चे उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर बवाल काटा है। वीडियो सामने आने के बाद AVBP राज्य शाखा की द्वारा इस वीडियो की आधार पर इंफोसिटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसे लेकर पुलिस ने दोनों सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।

CG : बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कम्प्यूटर सेंटर की आड़ में कर रहा था फर्जीवाड़ा

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

इसी बीच एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पारदर्शिता लाने की मांग की। एबीवीपी के सदस्य आक्रोशित हैं और प्रशासन और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को हॉस्टल में एक नेपाली छात्र ने अपनी जान दे दी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने नेपाल के छात्रों के लिए परिसर बंद अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। इसकी सूचना यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर दी थी। नोटिस के मुताबिक, 17 फरवरी तक सभी नेपाली छात्रों को यूनिवर्सटी कैंपस खाली करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here