नाइजीरिया में विद्रोहियों को निशाना बनाकर सेना ने किए भीषण हवाई हमले, कई नागरिकों की हुई मौत

0
10

अबुजा: नाइजीरिया में विद्रोहियों ने पुलिस को निशाना बनाकर हमले किए थे। विद्रोहियों की ओर से किए गए इस तरह के हमलों के बाद सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की है जिसमें कई आम नागरिक मारे गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि  नाइजीरियाई वायु सेना ने कटसीना राज्य के सफाना क्षेत्र में मारे गए नागरिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन प्रवक्ता ओलुसोला अकिनबोयेवा ने एक बयान में कहा कि हताहतों की संख्या पता लगाई जा रही है।

घोर कलयुग! पत्नी ही क्यों बन गई अपने सुहाग का दुश्मन

विद्रोहियों के हमलों का दिया जवाब

अकिनबोयेवा ने नागरिकों के हताहत होने की खबर को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया और कहा कि वायु सेना ने पुलिस पर विद्रोहियों के हमले के जवाब में यह हमला किया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने एक बयान में कहा कि हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए है। मानवाधिकार समूह ने हवाई हमले को नाइजीरियाई सेना की ओर से मानवाधिकारों के उल्लंघन की कड़ी में नई घटना बताया और सरकार से इसकी स्वतंत्र जांच कराने का आग्रह किया।

छत्तीसगढ़ : PCC चीफ बनने तैयार हैं टी एस सिंहदेव, कह दी यह बात

अब तक सैकड़ों नागरिकों की हुई है मौत

बता दें कि, इस वर्ष यह दूसरी बार है जब नाइजीरिया के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सैन्य हवाई हमले में आम नागरिक मारे गए हैं। नाइजीरिया की सेना अक्सर देश के उत्तरी हिस्से में अस्थिरता पैदा करने वाले विद्रोहियों का खात्मा करने के लिए हवाई हमले करती है। लागोस के ‘एसबीएम इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म’ के अनुसार 2017 से अब तक हवाई हमलों में करीब 400 नागरिक मारे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here