Cट्रॉफी के पहले ही दिन छिनी बाबर आजम की कुर्सी, आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने उड़ाया गर्दा

0
23

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज पहला दिन है। आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं और इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। उन्हें इस बार रैंकिंग में नुकसान हुआ है। इस बीच भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज और प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल ने पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।

महाकुंभ को लेकर CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोलीं- ‘ये मृत्यु कुंभ है’

शुभमन गिल बने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज 

आईसीसी की ओर से वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। अब वनडे के नंबर एक बल्लेबाज शुभमन गिल बन गए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 796 हो गई है। इससे पहले शुभमन गिल साल 2023 में भी कुछ वक्त के लिए नंबर एक पर पहुंचे थे, लेकिन फिर बाबर आजम यहां काबिज हो गए। लंबे अर्से बाद बाबर आजम को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है। इस बीच बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग 773 की है। हालांकि पहले और दूसरे नंबर के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ और उलटफेर दिखाई दें।

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त मंत्री से बजट को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव

रोहित शर्मा का नंबर तीन पर कब्जा बरकरार, हेनरिक क्लासेन को भी फायदा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी नंबर तीन पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अभी 761 की चल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने भी एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 756 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी दो स्थानों का फायदा​ मिलता हुआ दिख रहा है। वे 740 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।

विराट कोहली नंबर 6 पर, श्रेयस अय्यर को हल्का सा फायदा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नंबर 6 की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। वे अब 727 की रेटिंग पर जा पहुंचे हैं। आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टैक्टर को इस बार तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 713 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर खिसक गए हैं। इस बीच श्रीलंका के चरित असलंका ने लंबी छलांग मारी है। वे अब आठ स्थान आगे पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर सीधे 694 की हो गई है। भारत के श्रेयस अय्यर को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है। वे 679 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शे होप दो स्थान नीचे आ गए हैं। उनकी रेटिंग 672 की है और वे नंबर दस पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here