‘मच्छर’ को जिंदा या मुर्दा लाने पर इनाम का ऐलान, इस देश में अपनाया गया अनोखा तरीका

0
7

दुनिया के विभिन्न देशों में मच्छरों का आतंक देखने को मिलता रहता है। मच्छरों के काटने से डेंगू समेत कई बीमारियां सामने आती हैं। मच्छरों को मारने या भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबें भी अपनाते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि मच्छरों को जिंदा या मुर्दा लेकर आने पर इनाम दिया जाएगा। दरअसल, एशियाई देश फिलीपीन के एक गांव में ऐसी ही घोषणा की गई है। आइए जानते हैं इस अनोखे ऐलान के बारे में सबकुछ।

‘मैं मर रही हूं’, दूसरे बच्चे को जन्म देते ही हुई मिस एशिया वर्ल्ड की मौत, 20 दिन पहले किया था ये पोस्ट

कहां मिल रहा है इनाम?

फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने मच्छरों से निपटने का अनोखा तरीका अपनाया है। इसके तहत मच्छर को जिंदा या फिर मुर्दा लाने पर लोगों को इनाम दिया जाएगा। इस क्षेत्र के पास के शहर क्यूज़ोन में हफ्ते के आखिर में मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारी के प्रकोप की घोषणा हो गई है जिस कारण लोगों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इसी कारण एडिशन हिल्स गांव ने ये अनोखा ऐलान किया है।

फिलीपीन में डेंगू का प्रकोप

फिलीपीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, साल 2025 में एक फरवरी तक देश में डेंगू के कम से कम 28,234 केस सामने आए हैं। बीते साल की तुलना में ये 40 फीसदी ज्यादा है। क्यूज़ोन शहर में मृतकों की संख्या 10 पहुंच गई है। इसके बाद शनिवार को डेंगू के प्रकोप की घोषणा कर दी गई। शहर में  1750 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 4000 अप्रेंटिस पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

कितना इनाम मिलेगा?

एडिशन हिल्स नाम के शहरी गांव की आबादी एक लाख से अधिक है। यहां डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया गया है और नहरों आदि की सफाई की जा रही है। इस साल गांव में डेंगू के मामले बढ़कर 42 हो गए और दो छात्रों की मौत हो गई है। इसके बाद गांव के प्रधान ने लड़ाई तेज करने का फैसला किया। गांव के प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने जानकारी दी है कि लोगों को प्रत्येक पांच मच्छर या मच्छर के लार्वा के बदले एक फिलीपींस पेसो (करीब डेढ़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here