काकाजी स्वीट दुकान में मिली गंदगी, निगम ने लगाया 2 हजार का जुर्माना

0
12

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त स्वीट दुकान में गन्दगी से से सम्बंधित जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में नगर निगम जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे के नेतृत्व एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के तहत डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर वार्ड नम्बर 9 के अंतर्गत मोवा क्षेत्र में काकाजी स्वीट दुकान की स्वच्छता व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.

भारत-पाकिस्तान के बीच आज फ्लैग मीटिंग, LoC पर गोलीबारी और IED धमाके के बाद बड़ा फैसला

निरीक्षण के दौरान स्वीट दुकान में गन्दगी मिलने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वीट दुकान के सम्बंधित संचालक को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए स्थल पर तत्काल स्वीट दुकान संचालक पर 2000 रूपये का जुर्माना किया एवं प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here