युवा समाज सेवी बसंत अग्रवाल ने बागेश्वर धाम में किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत

0
9

युवा समाज सेवी बसंत अग्रवाल ने बागेश्वर धाम में किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत

छतरपुर, मध्य प्रदेश – श्री बागेश्वर धाम में आज एक ऐतिहासिक और पावन अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह संस्थान देशभर के कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने विशेष रूप से उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर हेमेंद्र साहू, आजाद गुर्जर, आशीष सोनी, जिवेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महान संतों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी ऋतंभरा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद वी.डी. शर्मा, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कई मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड के लिए वरदान बनेगा कैंसर अस्पताल

श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में इस परियोजना का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क एवं सुलभ उपचार उपलब्ध कराना है। यह संस्थान बुंदेलखंड सहित पूरे देश के लिए वरदान साबित होगा और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में मदद करेगा।

इस शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक श्री बागेश्वर धाम में उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान जनसेवा की नई ऊंचाइयों को छुएगा और देश के कोने-कोने से आए कैंसर मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा।

श्री बागेश्वर धाम द्वारा की गई यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगी। यह परियोजना न केवल कैंसर मरीजों के लिए आशा की किरण बनेगी बल्कि भारत को एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here