परिवर्तन पैनल फिर एक बार चैंबर चुनाव में सक्रिय-राजेन्द्र शर्मा गुड्डू(पूर्व उपाध्यक्ष छ ग चेंबर ऑफ कॉमर्स)

0
26

 

रायपुर / आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स चुनाव को देखते हुए व्यापारियो के हित के लिए *परिवर्तन पैनल* ने फिर एक बार चुनाव में उतरने का एलान किया है चुकी परिवर्तन पैनल 2 चुनाव से व्यापारियों हित में सर्वसम्मति हो जाने सोच के कारण गतिविधियों से अपने आपको दूर कर लिया था परंतु ऐसे नही हुवा *परिवर्तन पैनल के संयोजक* राजेन्द्र शर्मा गुड्डू (पूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स) ने बताया की अब चेंबर वह व्यापारियों की कठिनाइयों को कोई भी पैनल के लोग पुरे तरीके से नजर अंदाज करते आए है जिससे व्यापारियों का अन्य पैनल वा पदाधिकारियों से मोहभंग हो गया है आए दिन व्यापारियों की समस्या को दूर करना तो दूर आपस में पुरे लड़ाईयों में उलझे रहे है ऐसे पधाधिकारियो से चेंबर को मुक्त करना मुख्य उद्देश्य है
भाई महावीर अग्रवाल जी रमेश मोदी जी,पोहुमल जी, हरचंद्र जी, भारामल जी, अमर धावना जी, पुरन लाल जी ऐसे व्यापारी हितों को सड़को में लड़ने वाले लोगो के साथ मै उन पलों को याद करता हूं तो ऐसा लगता है ये अब चेंबर व्यापारियों नही अपने निजी स्वार्थ नाम के लिए रह गया है दुर्भाग्य है ऐसे पुराने लोगों को भुला दिया गया जबकि ये चेंबर के स्तंभ हुआ करते थे चुनाव परिपक्ष में जल्द एक बैठक बुलाई जावेगी इसमें पूर्ण रूपेण चुनाव लडने पर विचार किया जावेगा और पूरी तैयारी से चुनाव लड़ा जाएगा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here