
मुस्लिम धर्म का पवित्र महीना रमजान चल रहा है और इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं। इस समय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के हिस्सा हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं। अब रमजान के महीने में शमी को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। शमी की एक तस्वीर को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। बस इसके बाद ही शमी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। कहा जा रहा है कि शमी ने रमजान के महीने में रोजा नहीं रखा और उन्होंने बड़ा गुनाह कर दिया है। अब शमी के बचाव में MCA के प्रेसिडेंट रोहित पवार का बयान सामने आया है।
Raipur News : पुरानी बस्ती में मौत बनकर दौड़ी कार
शमी ने देश को आगे रखा: रोहित पवार
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा कि पूरा एसोसिएशन मोहम्मद शमी के साथ खड़ा है। वह इस्लाम का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके लिए धर्म से पहले देश है। उन्होंने देश को प्राथमिकता दी है। उसका सम्मान करना चाहिए। हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है। अगर शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं ताकि अच्छा परफॉर्म कर पाएं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। चैपियन ट्रॉफी काफी अहम है। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं रहे, तो देश को मंहगा पड़ सकता है।
रोहित पवार ने आगे कहा कि हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हुए हैं। अगर उनको लगता होगा कि मेरा एक प्रतिशत भी कम परफॉर्मंस रहा तो टीम को दिक्कत हो सकती है इसलिए उन्होने देश को प्राथमिकता दी है।
सोने की तस्करी से कितना कमाती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ बड़ा खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कर रहे शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अभी तक टूर्नामेंट में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए। उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक होती है और रिवर्स स्विंग में वह माहिर प्लेयर हैं। टीम इंडिया के लिए अभी तक वह 229 टेस्ट विकेट, 205 वनडे विकेट और 27 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं।
